लोगों को आकर्षित कर रहे शहर में बने ऐतिहासिक किले
लोगों को आकर्षित कर रहे
शहर में बने ऐतिहासिक किले
ठाणे। किला दर्शन स्पर्धा के तहत ठाणे शहर में 10 ऐतिहासिक किलों की हुबहू प्रतिकृति तैयार की गई है। इन ऐतिहासिक किलों को देखने लोगों की भीड़ भी उम्ड रही है। इन बातों की जानकारी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक संजय तरे ने दी। उन्होंने बताया कि शिवसेना शाखा आजाद नगर के द्वारा और शिवसेना उपनेता स्वर्गीय अनंत तरे की प्रेरणा से शुरू हुआ किला दर्शन स्पर्धा लगातार 27 वर्ष भी जारी रहा । इस स्पर्धा के तहत परिसर में 10 ऐतिहासिक किलो की हूबहू प्रतिकृति बनाई गई है । ऐतिहासिक किलों की चर्चा पूरे ठाणे शहर में छाई हुई है। इसी क्रम में किला स्पर्धा का निरीक्षण शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के पूर्व नगरसेवक संजय तरे और महिला जिला उपसंगठक व पूर्व नगरसेविका महेश्वरी तरे ने निरीक्षण किया।
बताया गया है कि आज से 27 वर्ष पहले किला स्पर्धा का शुभारंभ शिवसेना उपनेता स्वर्गीय अनंत तरे की देखरेख में और मार्गदर्शन में शुरू हुई ।ज्ञजो अब भी जारी है। इस बार भी भव्य पैमाने पर किला स्पर्धा के दौरान 10 ऐतिहासिक किलों की हूबहू आकृति साकार की गई है । आजाद नगर, आनंद पार्क, गोपाल बाग, वृंदावन, राबोडी और साकेत परिसर के 10 प्रतियोगियों ने किला स्पर्धा में भाग लिया है। किला स्पर्धा मैं शामिल आनंद पार्क वीर बजरंग मंडल ने हूबहू लोहगड किला साकार किया है । इसके साथ ही गोपाल बाग के पाडा रॉक्स गोविंदा पथक ने प्रतापगढ़ किला, आदर्श मित्र मंडल ने प्रबलगढ़ किला, राबोदी कोलीवाडा में शिवनेरी मित्र मंडल ने प्रतापगढ़, रुस्तमजी में शिवनेरी किला, आजाद नगर एक में गोपाल गणेश मित्र मंडल ने स्वर्ण किला और श्री हनुमान सेवा मंडल ने तोरणकिला हुबहू साकार किया है। इस अवसर पर संजय तरे और महेश्वरी तरे ने उपविभाग प्रमुख दादू शिंदे, शाखा प्रमुख संतोष दंत, सत्यवान कदम आदि के साथ किला स्पर्धा का निजी निरीक्षण किया। तरे दंपति ने बताया कि शिवजयंती के उत्सव अवसर पर किला स्पर्धा विजेताओं के बीच पारितोषिक का वितरण किया जाएगा। -