नानकदेव प्रकाश पर्व और सन्यासी माता का आशीष
ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के द्वारा कोपरखैरने सेक्टर 7 के अग्रवाल विहार प्रांगण में गुरू नानकदेव प्रकाश पर्व पूजन आराधना के साथ मनाया गया। स्वामी शिवओम तीर्थ जी महाराज द्वारा जपुजी साहब के अनुवाद का पाठ किया गया। जिसमें विपुल लखनवी पूनम सेन जया नलावणे विवेक शुक्ला प्रह्लाद लाजी राघवन इत्यादि समेत अन्य लोग सम्मिलित हुए। आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात प्रातः विशेष भोजन वितरण आरम्भ हुआ। इसी कार्यक्रम श्रंखला में श्री स्वामी विष्णुतीर्थ सिद्ध महायोग न्यास आश्रम, अमलनेर, जलगांव की स्वामिनी स्वामी पूनम भारती तीर्थ जी महाराज के कर कमलों द्वारा भोजन सामग्री के साथ प्रसाद वितरण किया गया। ज्ञात हो गर्वित द्वारा कोपरखैरने गणेश मार्केट सेक्टर 6 के सामने अग्रवाल बिहार के गेट पर प्रति मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को विविध प्रकार के भोजन विभिन्न भजन एवं आरतियों के साथ वितरित किये जाते है। इसके अतिरिक्त विशेष पर्व पर विभिन्न प्रकार की विशिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की जाती है।