शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व ठाणे। महाशिवरात्रि के पावन पर्व शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा वागले इस्टेट स्थित संस्था के कार्यालय पर साथ ही उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला के ग्राम सभा लखमीपुर तथा जौनपुर के नेवादा खुर्द में भी महारुद्राभिषेक तथा सुदरकाण्ड सम्पन्न किया गया तथा ग्रामसभा लखमीपुर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी व हर पर्व व अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करने का आग्रह किया। साथ ही 17 फरवरी को संस्था के सलाहकार पँ राममिलन शुक्ला के घर का लखमीपुर में गृहप्रवेश किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत राय, जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह, समाजसेवक संतोष पाठक, पँ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, पत्रकार श्रीनिवास शुक्ल, राममणि मिश्रा हरिओम शुक्ल, नरेंद्र शुक्ल, उमेश मिश्रा, राजेश तिवारी, ओमकार तिवारी, नागेश पांडेय, सत्यप्रकाश शुक्ल, नितिन शुक्ल, सचिन शुक्ल, आयुष शुक्ल व अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।
ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय आस्था का महापर्व महाशिवरात्रि ठाणे। महाशिवरात्रि पर शनिवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रहीं। देवो के देव महादेव अर्थात भगवान शंकर की आराधना का पर्व और शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव महाशिवरात्रि होता है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिव और शक्ति के मिलने के उत्सव के रूप में इस पर्व को मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम दिन भर चलता है। बड़े शिवालयों के अलावा छोटे मंदिरों में भी खासी भीड़ रही। बाद में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद जल और दुग्ध से अभिषेक किया। बेलपत्र, फल-फूल, मिष्ठान, धतूरा, शहद चढ़ाए और मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान घंटों की ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका शिवमय हो गया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखा।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आकर्षक सजावट की गई। इस दौरान मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे से गुंजायमान हो उठा समूचा मंदिर परिसर...
ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार सांसद अरविंद सावंत के उद्गार ठाणे। शिवसेना उपनेता स्वर्गीय अनंत तरै की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर शिवसेना के वरिष्ठ सांसद अरविंद सावंत के हाथों अनंत तरे फाउंडेशन नामक सेवाभावी और सामाजिक संस्था का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अनंत तरे से उनके विशेष व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध थे। लेकिन स्वर्गीय तरे के दिल में ठाकरे परिवार के प्रति जो निष्ठा थी, वह एक राजनीतिक आदर्श का संदेश दे रहा है । मुझे गर्व है कि स्वर्गीय तरे सदैव एक समर्पित शिवसैनिक की तरह शिवसेना और ठाकरे परिवार के साथ निष्ठावान बने रहे। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सुपुत्री डॉक्टर दक्षता तरे द्वारा गठित अनंत तरे फाउंडेशन बदलते समय के साथ सेवाभावी कार्यों का कीर्तिमान बनाएगा। ऐसा उनका निजी विश्वास है। शिवसेना उपनेता, ठाणे के पूर्व महापौर, श्री एकवीरा देवस्थान ट्रस्ट और महाराष्ट्र कोली समाज संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अनंत तरे के आदर्शों को आगे भी निरंतर जारी रखने के ल...