बाढ़ प्रभावितों का दर्द बांट रहे हैं रेपाले
बाढ़ प्रभावितों का दर्द बांट रहे हैं रेपाले
पीड़ित परिवारों को देंगे 3 महीने का मानधन
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका में शिवसेना के युवा नगरसेवक विकास रेपाले ने महाड के बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद देने की निजी पहल की है। उन्होंने इस बाबत ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को एक लिखित निवेदन दिया है । निवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि वह अपने 3 महीने का मानधन महाड के बाढ़ प्रभावितों को देंगे। इस बाबत प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही करने का आग्रह उन्होंने किया है।
गत दिनों महाराष्ट्र के कई भागों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति बनी । महाड भी इस जल प्रलय का शिकार हुआ । महाड के तलिये में जहां 32 घर तबाह हुए तथा कई लोगों की जानें भी चली गई । ऐसे पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने के लिए शिवसेना नगरसेवक विकास रेपाले ने अपने 3 महीने का मानधन पीड़ित परिवारों को मदद के तौर पर देने का निर्णय लिया है । इस बाबत उन्होंने लिखित तौर पर ठाणे मनपा प्रशासन को भी सूचित कर दिया है । साथ ही रेपाले ने मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा से आग्रह किया है कि वे इसको लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रशासनिक औपचारिकता पूरी करने का आदेश निर्गत करें । ताकि वे अपना 3 महीने का मानधन उन परिवारों को इस विषम परिस्थिति में मदद के तौर पर उपलब्ध करा सके।
विकास रेपाले ने कहां है कि बाढ़ के कारण महाड को जो क्षति हुई है उसे तुरंत पूरा नहीं किया जा सकता या उसकी भरपाई नहीं की जा सकती । सबसे अहम बात यह है कि इस विपत्ति से महाड के लोगों को बाहर निकालने के लिए उन्हें बाहरी मदद की आवश्यकता है। इस स्थिति में अन्य सेवाभावी लोगों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे महाड के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं । ताकि प्रभावित परिवार दोबारा नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत कर सकें। वैसे बांढ ने महाड के लोगों को घोर विपत्ति में डाल दिया है। ऐसी स्थिति में महाड के प्रभावित लोगों के दर्द को बांटने हेतु अन्य सेवाभावी संस्था और दान वीरों को भी आगे आना चाहिए । ऐसा वे आग्रह कर रहे हैं।
आगे कोकण में आई बाढ़ को लेकर विकास रेपाले ने कहा कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली उन्होंने तत्काल वृक्ष प्राधिकरण समिति सदस्य नम्रता भोंसले जाधव के साथ मिलकर कोकण के लोगों की मदद के लिए दो ट्रकों में राहत सामग्री पहले ही भेज चुके हैं। लेकिन उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक मदद महाड के बाढ़ प्रभावितों को मिले । इसके लिए वे निजी तौर पर प्रयासरत भी हैं।