फ्री में किया गया स्कूली बच्चों के बीच नोट बुक का वितर



फ्री में किया गया स्कूली बच्चों के बीच 
नोट बुक का वितरण

ठाणे। ठाणे शहर में इस समय भाजपा पदाधिकारी हो या सामान्य कार्यकर्ता वे ठाणेकरों की सेवा खुले दिन और दिमाग से कर रहे हैं। रोजाना ठाणे शहर में सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा माजिवाडा तथा शिवभक्त प्रत्ठिान के संयुक्त तत्वावधान में फ्री नोट बुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    

    आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक संजय केलकर तथा भाजपा शहराध्यक्ष विधायक निररंजन डावखरे के हाथों फ्री में नोट बुक का वितरण स्कूली बच्चों के बीच किया गया। इस अवसर का लाभ स्थानीय विद्यार्थियों ने लिया। जबकि स्थानीय स्तर पर नागरिकों ने भाजपा के इस आयोजन की सराहना भी की। केलकर और डावखरे ने कहा कि कोरोना संकट के कारण गरीब बच्चों के माता-पिता आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ऐसे स्कूली बच्चों को नोट बुक दिए जाने से अभिभावकों को अवश्य राहत पहुंची होगी। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा माजिाडा विभाग के महासचिव सचिन शिनगारे ने किया। जबकि इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी संजय पाटील, कैलास ह्मात्रे, महासचिव मनोहर सुगदरे, सचिव दत्ता घाडगे के साथ ही भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। आगंतुकों ने उक्त आयोजन की सराहना की। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार