बुजुर्गों को कोरोना टीकाकरण में चाहिए वरीयता

बुजुर्गों को कोरोना टीकाकरण में चाहिए वरीयता

कांग्रेस ने की मनपा प्रशासन से पहल की मांग

  

 ठाणे। कोरोना टीकाकरण को लेकर ठाणे शहर में अफरातफरी की स्थिति है।  लेकिन इस अफरातफरी की स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी वरिष्ठ नागरिकों,  दिव्यांगों और बीमार लोगों को हो रही है । इसे गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है।  लेकिन दुख की बात है कि ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा इस संवेदनशील मामले को लेकर अभी तक गंभीरता से पहल नहीं की गई  है।  दूसरी ओर मुंबई मनपा  प्रशासन ने इस मामले में अपनी पहल शुरू कर दी है। ठाणे  कांग्रेस ने इसको लेकर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा से मांग की है कि प्रशासनिक तंत्र इस मामले को लेकर अपनी पहल को अंजाम दे।
    ठाणे कांग्रेस ओबीसी सेल के शहर जिला अध्यक्ष राहुल पिंगले ने इस बाबत ठाणे मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को लिखित निवेदन देकर मांग की है कि मुंबई की तर्ज पर ठाणे में भी वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और बीमार लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष पहल की जाए । ऐसे लोगों को घर पर ही टीकाकरण करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।  अन्यथा वह घर से टीकाकरण केंद्र और टीकाकरण केंद्र से घर के चक्कर लगाने में ही परेशान रहेंगे।कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।  इन सब को ध्यान में रखते हुए ठाणे मनपा प्रशासन कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दे रहा है।  व्हीलचेयर पर एक बुजुर्ग को टीकाकरण के लिए लाइन में खड़ा देखना दिल दहला देने वाला है।  उनमें से कई को पहले से ही कई बीमारियां हैं।  फिर भी, उन्हें कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा है।  लेकिन जब लोगों के जीवन की बात आती है, तो हमें संवेदनशील और सक्रिय रहने की जरूरत है।  ऐसे बहुत से लोग होंगे जो बिस्तर पर पड़े होंगे।  
    मुंबई मनपा का घर-घर जाकर टीकाकरण भी शुरू हो गया है।  लेकिन ठाणे शहर में इसे अभी तक प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया गया है।  जो चिंता का विषय है। अगर केंद्र सरकार ने इस बारे में पहले फैसला लिया होता तो शायद कई वरिष्ठ नागरिकों की जान बच जाती? ओबीसी विभाग के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष राहुल पिंगले की मांग है कि मुंबई मनपा की तर्ज पर, ठाणे मनापा को 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, जो पुरानी बीमारियों के कारण अपना घर नहीं छोड़ सकते हैं या बिस्तर पर पड़े लोगों के टीकाकरण पर गंभीरता से विचार करने के बाद जल्द से जल्द सही निर्णय लेना चाहिए। 
    ठाणे मनपा प्रशासन को चाहिए कि वाह जल्द से जल्द ठाणे शहर में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों,  दिव्यांगों और बीमार लोगों की जानकारी इकट्ठा कर उन्हें घर पर ही कोरोना का टीका लगवाया जाए।  लेकिन जब तक इस बारे में काम नहीं किया गया तो इसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा । आज की स्थिति में देखा जा रहा है कि बुजुर्ग , दिव्यांग और बीमार लोग कोरोना का टीका लगवाने ठाणे शहर के विभिन्न टीका केंद्रों पर चक्कर लगाते रहते हैं । ऐसे लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिले , ठाणे मनपा प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लाचार व्यक्तियों को उसके घर पर ही जाकर कोरोना टीका लगवाया जाए।  यह कोई राजनीतिक मांग नहीं है । राहुल पिंगले ने ठाणे मनपा आयुक्त  डॉ विपिन शर्मा से आग्रह किया है कि वे इस मानवीय मुद्दों को लेकर तत्काल पहल करने का आदेश अधिकारियों को दें , ताकि उन्हें समस्याओं से मुक्ति मिल सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार