एम सी एच आई अध्यक्ष बनने पर जितेंद्र मेहता को बधाई
एम सी एच आई अध्यक्ष बनने पर जितेंद्र मेहता को बधाई
ठाणे। ठाणे शहर के चर्चित विकासक जितेंद्र मेहता को एम सी एच आई , ठाणे का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से उनके करीबियों में खुशी का वातावरण है। साथ ही अन्य विकाससको द्वारा भी उन्हें बधाई संदेश दिया जा रहा है।
इसी क्रम में ठाणे शहर की युवा उद्योगपति संजय उर्फ पप्पू सिंह ने भी उन्हें एम सी एच आई ठाणे का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में सिंह ने कहा है कि मेहता अपने कुशल नेतृत्व की क्षमता का लाभ अवश्य ही इस संगठन को देंगे । एमसीएचआई एक और नई उपलब्धि ठाणे शहर में उपलब्ध करेगी । ऐसा उनका विश्वास है । सिंह ने कहा कि ठाणे शहर में भवन निर्माण कार्यों में आने वाली परेशानियों को लेकर भी वे एम सी एच आई के अध्यक्ष होने के नाते स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य शासन तक उपयुक्त पाठपुरावा करते रहेंगे । ठाणेकरो को ऐसी अपेक्षा है कि ठाणे शहर में भवन निर्माण उद्योग को नई गति मिले। साथ ही हाल के दिनों में कोरोना के कारण भवन निर्माण उद्योग पर जो बुरा असर पड़ा है उससे उबरने के लिए भवन निर्माण क्षेत्र को भी सरकार रियायत दे । ताकि विकास कार्यों को ठाणे शहर में गति मिले मिल सके। ऐसी उनकी अपेक्षा है। इन बातों का जिक्र करते हुए संजय उर्फ पप्पू सिंह ने जितेंद्र मेहता के उज्जवल नेतृत्व की कामना करते हुए विशेष शुभकामना दी। इस अवसर पर अन्य कई गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थी।