तेज होगी कोरोना टीकाकरण की गति

तेज होगी कोरोना टीकाकरण की गति

आदिवासी विकास मंत्री पाडवी का आश्वासन

ठाणे। ठाणे जिले के ग्रामीण भागों में कोरोना टीकाकरण अभियान में गति लाई जाए। इस बाबत ठाणे कांग्रेस  के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य के आदिवासी विकास मंत्री के. सी. पाडवी से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया। इसके साथ ही पाडवी द्वारा आदिवासी कल्याण के लिए जो काम किया जा रहे हैं उसके लिए ठाणे के नेताओं ने उनका अभिनंदन भी किया।
विदित हो कि कांग्रेस के कामगार नेता मोहन तिवारी ने ठाणे जिला अनुसूचित जमाति विभाग अध्यक्ष विश्वनाथ किकिरे और आशीष दुबे के साथ मुंबई जाकर पाडवी से मुलाकात की। साथ ही उन्हें ठाणे जिले के आदिवासी और दुर्गम भागों में कोरोना टीकाकरण के बारे में इन नेताओं ने जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही जिले में कल्याणकारी  योजनाओं के अमल को लेकर भी चर्चा हुई।
इस मुलाकात के दौरान ठाणे शहर से गए शिष्टमंडल ने आदिवासी विकास मंत्री के. सी. पाडवी के साथ आदिवासी भागों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। कामगार नेता मोहन तिवारी ने आदिवासी विकास मंत्री पाडवी का विशेष अभिनंदन किया। आदिवासियों के विकास के लिए किए जा रहे कामों को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि ठाणे जिले के ग्रामीण भागों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार