गहरे संकट में भिवंडी का पावरलूम उद्योग
गहरे संकट में भिवंडी का पावरलूम उद्योग
भिवंडी : महाराष्ट्र के भिवंडी का पावरलूम उद्योग गहरे संकट में है। पिछले साल और वर्तमान वर्ष के वापस लॉकडाउन के बाद दोनों उद्योग के मालिक और श्रमिकों को किनारे पर लाया । लॉकडाउन अवधि के दौरान कारखाने का उत्पादन बंद होने के बाद यूपी, बिहार और बंगाल के कामगार घर चले गए । अब वे वापस आ रहे है. इंडस्ट्री के मालिक ने कहा कि अब फंड क्राइसिस की वजह से वे सिर्फ एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस उद्योग और सरकार पर निर्भर बहुत से लोगों को उचित ध्यान देना चाहिए और उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए कुछ पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि वे उत्पादन बढ़ाने के लिए तैयार हैं जिससे लोगों को रोजगार के अधिक अवसर भी पैदा होंगे और राष्ट्र के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान मिलेगा ।
![]() |
फोटो बाय -आजाद श्रीवास्तव |