कुलगुरू की आदिवासियों ने की पूजा अर्चना
कुलगुरू की आदिवासियों ने की पूजा अर्चना
ठाणे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ठाणे शहर में आदिवासियों ने अपने कुलगुरू की पूजा अर्चना की । ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय प्रांगण में स्थित कुलगुरू की प्रतिमा की पूजा ठाणे कॉन्ग्रेस आदिवासी विभाग के शहर जिला अध्यक्ष विश्वनाथ किरकिरे ने नारियल फोड़कर की। इस अवसर पर कई अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन इस अवसर पर किया गया । उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विश्वनाथ किरकिरे ने बताया कि ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय प्रांगण में स्थित वाद्यधारी प्रतिमा उनके कुलगुरु की प्रतिमा है। हर साल यहां आदिवासी समाज आकर अपने कुलगुरु की पूजा करते हैं। किरकिरे ने कहा कि उन्होंने अपने आराध्य देव से मन्नत मांगी कि देश को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति मिले । कार्यक्रम के दौरान किरकिरे के साथ ही दत्ता सोनार, नरेश लॉज, दिनेश जावर, जयेश घांगडा, मारुति किरकिरे , मधुकर लॉज, गुरु चव्हाण और मलिक शेठ अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । कोरोना को देखते हुए इस बार कुलगुरू की पूजा पाठ के दौरान किसी भी तरह के आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका। ऐसा सरकारी आदेश के कारण हुआ है। विश्वनाथ किरकिरे ने कहा कि उनके कुलगुरू के आशीर्वाद का ही परिणाम है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में आदिवासी समाज पर विशेष आफत नहीं आई है। आए हुए मान्यवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किरकिरे ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों के प्रति अपना धन्यवाद व्यक्त किया।