कोरोना टीका के लिए नागरिकों को रुला रही है मोदी सरकार
कोरोना टीका के लिए नागरिकों को
रुला रही है मोदी सरकार
ठाणे। ठाणे के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। कांग्रेसियों का कहना है कि एक और कोरोना से लडऩे का दृढ़ संकल्प केंद्र की मोदी सरकार व्यक्त कर रही है तो दूसरी ओर राज्यों को दिया गया आश्वासन भी पूरा नहीं कर रही है। महाराष्ट्र के साथ अन्याय हो रहा है। यहां टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ऐसी है कि गरीब आदमी चाह कर भी निजी अस्पतालों में जाकर कोरोना टीका नहीं लगवा सकते है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने इस बात की भी घोषणा की थी कि देश के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इन बातों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कमेटी सदस्य राजेश जाधव ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर साल खड़ा किया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार राज्य के साथ भेदभाव कर रही है।
राजेश जाधव का कहना है कि ठाणे शहर में स्थित 56 केंद्रों पर कोरोना टीका लगाया जा रहा था। लेकिन टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान पूरी तरह ठप है। अमीर व्यक्ति निजी अस्पतालों में जाकर 780 रुपए में कोरोना टीका लगवा लेंगे। लेकिन उन गरीबों का क्या होगा जो कोरोना के कारण गंभीर आर्थिक परिस्थिति में अपने जीवन का निर्वाह कर रहे है।