'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -२०२१' द्वारा पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल सम्मानित
'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -२०२१' द्वारा पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल सम्मानित
मुम्बई। 'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -२०२१' का आयोजन संस्था के डायरेक्टर व फाउंडर डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित मेयर हाल में किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल को 'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -२०२१' दादा साहेब फाल्के के पौत्र चंद्रशेखर पुलसलकर के शुभ हाथो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दादा साहेब के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुलसलकर, संगीतकार अनु मलिक,साउथ के एक्टर सुमन तलवार, बॉलीवुड एक्टर मुकेश ऋषि, अरुण बख्शी, गजेंद्र चौहान,अनिल नागराज, गुजराती अभिनेता राजदीप, समाज सेवक अनिल मुरारका और अन्य महानुभाव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।