कोरोना योद्धाओं का किया गया सार्वजनिक सन्मान
ठाणे। कोरोना संकट में ठाणेकरों की हर संभव मदद करनेवाला लब्बैक फाउंडेशन द्वारा शहर के चर्चित कोरोना योद्धाओं का सार्वजनिक सन्मान किया गया। ठाणे के रघुनाथ नगर संकल्प हॉल में उक्त आयोजन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष अकबर सय्यद ने बताया कि उक्त आयोजन में यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील प्रमुख अतिथि थे। इसके साथ ही विविध क्षेत्रं में कोरोना संकट के दौरान जनसेवा करनेवाली हस्तियों का भी सन्मान किया गया। कोरोना संकट के दौरान उक्त आयोजन पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। प्रमुख अतिथि बालासाहेब पाटील के हाथों मान्यवरों का सन्मान करते हुए उन्हें सन्मानपत्र, शॉल, श्रीफळ और पुषपगुच्छ देकर गौरवान्वित किया गया। पाटील के हाथों सत्कारमूर्ति प्रदीप जंगम (जेष्ठ समाजसेवक सहकार महर्षी),सचिन गावडे (सीनियर इन्स्पेक्टर वाहतूक शाखा वागळे),तुकाराम पावले (सिनियर इन्स्पेक्टर वाहतूक शाखा राबोडी), कांतिलाल भोईर (उद्योजक, समाजसेवक),बेचैन भगत (उद्योजक, समाजसेवक) 6) रामजीत भगत (उद्योजक, समाजसेवक), राजा पॉल (समाजसेवक) 8)और विजय पाटणकर (स्वर्ण कारोबार व समाजसेवक) को सन्मानपत्र देकर गौरवान्वित किया गया।
फाउंडेशन द्वारा बालासाहेब पाटील का भी भव्य सत्कार हुआ। आगंतुकों ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी उसके द्वारा सेवाभावी कार्यों का क्रम जारी रहेगा। इसके बाद फाउंडेशन द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष- अकबर सय्यद, उपाध्यक्ष इम्रान शेख, संपर्कप्रमुख उस्मान शेख, सचिव-तबरेज शेख, हाजी इलियास, कमिल जनाब, साजिद कुरेशी, आसिप पटेल, जावेद कुरेशी, रुक्कु शेख, हनिफ शेख, सोयेब सर, जावेद पठाण, कासिम शेख, आमिर खान आदि मान्यवर भी उपस्थित थे।