नालों पर अवैध अतिक्रमण से मुंब्रा कौसा जलमग्न
नालों पर अवैध अतिक्रमण से मुंब्रा कौसा जलमग्न
ठाणे - जारी बारिश के कारण मुंब्रा कौसा की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। जलजमाव की समस्याओं के कारण पूरा उपनगर अस्तव्यस्त है। नालों से पानी निकासी होने की वजह से पानी उससे बाहर निकल रहा है । जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं नालों को बाधित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए ठाणे के पूर्व महापौर और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईम खान ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि मामला काफी संवेदनशील है। निश्चित तौर पर नालों को बाधित किया गया है।
नाले पर अवैध अतिक्रमण की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस इस मामले को लेकर सर्वे करने जा रही है । खान ने जिक्र किया कि यदि नालों पर अवैध अतिक्रमण होने की बात सामने आई तो वे इसको लेकर ठाणे मनपा प्रशासन के पास नहीं जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह उक्त मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर जलजमाव की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । कम बारिश में भी मुंब्रा कौसा में जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है। प्रशासन क्या कर रहा है यह सोचने वाली बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति में कमी के कारण ही इस तरह की समस्या पैदा हो रही है। सोचने वाली बात यह है कि मुंब्रा कौसा में नगरसेवकों की एक संगठित टीम भी है। लेकिन ऐसे संवेदनशील मामलों को लेकर उनके द्वारा भी किसी तरह की पहल नहीं हो रही है । और तो और प्रशासन की तो हद ही हो गई । नालों की सफाई के साथ ही गटरों की क्या स्थिति है इसे बताने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ नाम के लिए नालों की सफाई की जाती है ।
नईम खान का कहना है कि राजनीतिक दबाव के बगैर कोई भी काम नहीं होता है। लेकिन मुंब्रा कौसा के हित के लिए इस तरह की पहल नहीं हो रही है। दुख की बात है कि मनपा प्रशासन के प्रति भी पूरी हमदर्दी बढ़ती जा रही है। जिस कारण मुंब्रा कौसा के नागरिकों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है । एमएम वैली मैं कभी भी जलजमाव की समस्या पैदा नहीं हो रही थी। लेकिन एकाएक उस परिसर में भी जलजमाव की समस्या पैदा होना कई गलत संभावनाओं की आशंका को बल दे रहा है । उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी न किसी रूप में मुंब्रा कौसा में नालों पर खुलेआम अतिक्रमण चल रहा है। जिस कारण पानी की निकासी प्रभावित हो रही है । उन्होंने कहा कि वे नालों पर हुए अतिक्रमण को लेकर पार्टी स्तर पर एक सर्वे अभियान चलाएंगे ।सर्वे रिपोर्ट आने के बाद वे इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे ।