अनाथ बच्चियों को खाद्य पदार्थों का वितरण

ठाणे। ठाणे शहर के ढोकाली स्थित जीवन संवर्धन फाउंडेशन के आश्रम में रहनेवाली अनाथ बच्चियो के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के ठाणे शहर सचिव दत्ता घाडगे और भाजपा उत्तभारतीय मोर्चा के सचिव चंद्रमा चव्हाण ने विधायक संजय केलकर के जन्मदिवस के निमित्त किया।

विदित हो कि विधायक संजय केलकर अपने जन्मदिवस पर न तो कोई उपहार वस्तु और न ही पुष्पगुच्छ स्वाीकारते हैं। जन्मदिवस के मौके पर वे अपने परिवार के साथ देव दर्शन को निकल जाते हैं। इसके साथ ही अपने करीबियों व पार्टी समर्थकों को भी वे सलाह देते हैं कि वे उनके जन्मदिन पर किसी तरह का खर्च नहीं कर लोगों की सेवा करें।
इस भावना को ध्यान में रखकर ही दत्ता घाडगे तथा चंद्रमा चव्हाण ने अनाथ बच्चियों के बीच खाद्य पदार्थों का वितरण किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। बच्चियों के चेहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिली। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार