भक्त सादगी से मनाएं गणेशोत्सव
ठाणे। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है । ऐसी स्थिति में सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन ठाणे शहर में पूरी सादगी के साथ किया जाए। ऐसा संदेश ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने ठाणे करो को दिया है ।साथ ही कहा है कि वे राज्य सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का अमल करें।
गणेशोत्सव आयोजन के निमित्त ठाणे महापौर नरेश म्हस्के की अध्यक्षता में ठाणे मनपा मुख्यालय के नरेंद्र बल्लाल सभागृह में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए करते हुए । उन्होंने कहा कि समय कोरोना को लेकर काफी संवेदनशील है। ऐसी स्थिति में हर नागरिकों को विशेष संयम बरतने की आवश्यकता है। जबकि इस बैठक में उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेते अशोक वैती, विरोधी पक्ष नेते अशरफ ऊ. शानू पठाण, भाजप गटनेते मनोहर डुंबरे, अतिरिक्त आयुक्त 1 संदीप माळवी, अतिरिक्त आयुक्त 2 संजय हेरवाडे, उपायुक्त अशोक बुरपल्ले, मारुती खोडके, ज्ञानेश्वर ढेरे, नगर अभियंता रविंद्र खडताळे, प्रदुषण नियंत्रण विभाग अधिकारी मनिषा प्रधान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश झलके, सर्व प्रभाग समितीचे सहाय्यक आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, महावितरणचे रमण दातुनवाल, पोलीस विभाग व वाहतूक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही ठाणे जिला गणेशोत्सव समन्वय समिती के अध्यक्ष समीर सावंत और सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।