भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
ठाणे । ठाणे शहर में जारी अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगने के कारण गंभीर स्थिति बन गई है। अवैध निर्माणों की शिकायतों के बाद भी संबद्ध अधिकारी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते हैं । इस स्थिति को लेकर कांग्रेस ने अपना विरोधी रुख अख्तियार करते हुए ठाणे मनपा मुख्यालय के सामने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया। मनपा प्रशासन से मांग की गई कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जो अवैध निर्माण को संरक्षण दे रहे हैं उसके खिलाफ त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। अन्यथा कांग्रेस इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है। विरोध आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ठाणे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम चव्हाण ने कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को उनकी सजा मिलनी ही चाहिए , जिसके वे हकदार हैं।
ठाणे शहर के विभिन्न भागों में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर लिखित तौर पर शिकायत करने के साथ ही पर्याप्त साक्ष्य भी संबद्ध अधिकारियों को दिए जाते हैं। लेकिन ये अधिकारी बिल्डर माफियाओं से सांठगांठ कर मामले का रफा-दफा कर देते हैं । आज उसी का परिणाम है कि ठाणे शहर महाराष्ट्र में अवैध निर्माणों की राजधानी बन चुकी है । यह स्थिति शहर के लिए खतरनाक होगी । इसी को ध्यान में रखते हुए तथा जनहित में कांग्रेस ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश हुई है । इस विरोध आंदोलन में ठाणे शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पदाधिकारी और सामान्य कार्यकर्ताओं के साथ ही नागरिक भी शामिल हुए । उन्होंने अवैध निर्माणों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ ठाणे मनपा मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की। उपरोक्त बातों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि आज जो ठाणे शहर में जल प्रलय की स्थिति है उसके लिए अवैध निर्माण ही जिम्मेदार है और इसका सारा श्रेय ठाणे मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों को दिया जाना चाहिए। इस विरोध आंदोलन में ठाणे जिला इंटक काॅग्रेस अध्यक्ष सचिन शिंदे, सेवादल काॅग्रेस अध्यक्ष शेखर पाटील, प्रदेश काँग्रेस सदस्य जे.बी.यादव, शहर काँग्रेस प्रवक्ता रमेश इंदिसे, काॅग्रेस महासचिव महेंद्र म्हात्रे, बाबू यादव, प्रसाद पाटील, चंद्रकांत मोहिते, जानबा पाटील, मन्सूर खत्री, ,ब्लाॅक अध्यक्ष संदिप शिंदे डाॅ.अभिजित पांचाळ, राजू हैबती, आनंद सांगळे, श्रीकांत गाडीलकर ,संतोष जोशी, शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष शितल आहेर, रजनी पांडे, धर्मवीर मेहरोल, रामभाऊ परदेशी, विजय बनसोडे, हिन्दुराव गळवे, संजय घाग, अरूण राजगुर, स्वप्नील कोळी, पांडुरंग शेवाळे, मनिषा कदम, जाधवताई, प्रविण खेरालिया के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे। शिष्टमंडल ने ठाणे मनपा प्रशासन को अपना ज्ञापन भी सौंपा।