डोंबिवली के ग्रामीण भागों को चाहिए पानी समस्या से मुक्ति
डोंबिवली के ग्रामीण भागों को चाहिए
पानी समस्या से मुक्ति
विधायक राजू पाटील का अधिकारियों को अल्टीमेटम
डोंबिवली। डोंबिवली के ग्रामीण भागों में जलापूर्ति की भीषण समस्या है । लोग पानी समस्या से परेशान रहते हैं। किसके पास इसकी शिकायत करो जिससे समस्या का समाधान हो जाए , ऐसा नहीं हो पा रहा है । ऐसी स्थिति में स्थानीय विधायक राजू पाटिल ने आक्रामक रुख अपनाया है उन्होंने केडीएमसी अधिकारियों के साथ ही एमआईडीसी अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि जल्द से जल्द डोंबिवली ग्रामीण भागों की जलापूर्ति समस्या का समाधान हो जाए। अन्यथा वे चुप नहीं बैठने वाले हैं । किन कारणों से ऐसी स्थिति आई है इसका खुलासा तो अधिकारी ही कर सकते हैं । डोंबिवली के ग्रामीण भागों की पानी समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें केडीएमसी के अधिकारी और एमआईडीसी के अधिकारियों के साथ ही विधायक राजू पाटिल और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। इसी बैठक के दौरान पाटिल ने कहा की डोंबिवली के ग्रामीण भागों में जलापूर्ति की जो समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान हो । अन्यथा अधिकारियों को स्थानीय नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। साथ ही सबसे बड़ी दुख की बात है कि नागरिक तो जलापूर्ति समस्या का सामना कर ही रहे हैं , लेकिन जो भी पानी आ रहा है उसकी गुणवत्ता घटिया है। जिस कारण ऐसे पानी के नियमित सेवन से ग्रामीण भागों के लोग अन्य बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं । अधिकारियों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इसका समाधान करें । अन्यथा सामाजिक स्तर पर लोगों के गुस्से को शांत करना संभव नहीं हो पाएगा। पाटिल ने कहा कि पानी समस्या को लेकर वह पूरे दिल से ग्रामीणों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
ग्रामीण डोंबिवली में नागरिक खराब पानी की आपूर्ति से जूझ रहे हैं। इसलिए नागरिकों ने मनसे विधायक राजू पाटिल, केडीएमसी और एमआईडीसी अधिकारियों के साथ बैठक की। पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई। इतना ही नहीं, अगर अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं, तो एक दिन नागरिकों का प्रकोप विस्फोटक होगा, मनसे विधायक राजू पाटिल ने ऐसी चेतावनी दी।
डोंबिवली के पूर्व के कुछ इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है. घनी आबादी वाले नांदीवली हिल, देसलेपाड़ा, भोपर, सागाव और अन्य क्षेत्रों में पानी की कमी एक समस्या है। जो पानी आता है उसका प्रेशर कम होता है। पानी का प्रेशर कम होने से लोग परेशान हैं। पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसी सिलसिले में मनसे विधायक राजू पाटिल न डोंबिवली एमआईडीसी कार्यालय में केडीएमसी अधिकारियों और एमआईडीसी अधिकारियों की बैठक की. बैठक में नागरिक भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान नागरिकों में आक्रोश है। पानी कम दाब पर क्यों आता है? यह सवाल उन्होंने अधिकारियों से किया। औद्योगिक क्षेत्रों में कंपनियों को पानी मिलता है। नागरिकों को यह क्यों नहीं मिलता? यह सवाल नागरिकों ने पूछा। विधायक पाटिल ने मांग की कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
सात दिनों में नागरिकों को राहत मिलेगी। अगले दिसंबर तक पाईप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच अमृत जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है। उम्मीद है पानी की समस्या दूर हो जाएगी। अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नागरिकों का प्रकोप आक्रामक होगा, ऐसी बात विधायक राजू पाटिल ने कही।
ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर एमआईडीसी के अधीक्षक अभियंता कालिदास भांडेकर ने कहा कि केडीएमसी इंजीनियर और एमआईडीसी इंजीनियर संयुक्त रूप से इसका निरीक्षण करेंगे। दुर्भाग्य से दो या तीन दिन ब्रेकडाउन के कारण पानी की समस्या हो गई। जल्द ही दूर होगी ।