महिला शक्ति द्वारा 300 स्टीमर का वितरण
महिला शक्ति द्वारा 300 स्टीमर का वितरण
ठाणे । कोरोना कहर से ठाणे शहर को अब तक निश्चित तौर पर मुक्ति नहीं मिली है । कोरोना को पराजित करने का प्रयास हर स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा की महिला शक्ति भी अपना योगदान देकर प्रशंसनीय काम कर रही है। इसी क्रम में भाजपा की डा प्रिया मनोहर सुगंदरे द्वारा पौंडपाडा परिसर में कोरोना के मद्देनजर सेवाभावी काम किया गया। डॉक्टर सुगदरे ने 300 नागरिकों के बीच स्ट्रीमर का वितरण किया ।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देश भी दिए । इस कार्यक्रम की सफलता की सराहना भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी की। विधायक एवं ठाणे जिला अध्यक्ष निरंजन डावखरे, विधायक संजय केलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष माधवी नाईक ने अपनी उपस्थिति दर्शा कर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और सामान्य कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तर भारतीय समाज की उपस्थिति सराहनीय रही। खासकर उक्त आयोजन में भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारियों और और कार्यकर्ताओं ने भी अपना योगदान दिया। डॉ प्रिया मनोहर सुगदरे द्वारा आयोजित स्ट्रीमर वितरण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम का सूत्र संचालन भाजपा के ठाणे शहर जिला महासचिव मनोहर सुगदरे ने किया ।
इस आयोजन में प्रदेश सचिव संदीप लेले, महिला मोर्चा प्रदेश की हर्षलताई बुबेरा, महिला मोर्चा ठाणे शहर जिला अध्यक्ष मृणालताई पेंडसे, युवा जिलाध्यक्ष सारंग मेंढेकर, जिला सचिव विजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेश पवार, हीरोज कपोटे और हेमंत म्हात्रे, नीता पाटिल, मंडल महासचिव ओम जायसवाल, ब्राह्मण जनजागरण समिति अध्यक्ष केशव शुक्ल, कृष्ण यादव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ठाणे शहर (जिला) के महासचिव मनोहर सुगदरे ने ठाणे शहर जिला भाजपा के कार्यकरिणी सदस्य अरविद कलवार के मार्गदर्शन में किया । कार्यक्रम को सफल बनानेमें रोहित कलवार, संदीप पाल, नागेश रेनकुटला, विनय वर्मा, श्रीमती शिल्पा सुगदरे, शिवाजी सुगदरे, प्रीति सुगदरे, जीवन और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया