राजस्थानी विकास परिषद एवं ब्रह्म फाउंडेशन की तरफ से नवनियुक्त सभी केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन
ठाणे। राजस्थानी विकास परिषद तथा ब्रह्म फाउंडेशन की ओर से नवनियुक्त सभी केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन किया गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. बी एल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राजेंद्र दाधीच, बिहारी लाल शर्मा, रवि तिवारी आदि सभी पदाधिकारियों ने इस मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए सभी मंत्रियों का अभिनंदन $करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने अपने दूरदृष्टि एवं परिपक्व राजनीति का परिचय देते हुए संपूर्ण भारत के जनप्रतिनिधियों को यथोचित सममान दिया व 27 राज्यों एवं केंद्र प्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देकर एक भारत श्रेष्ठ भारत माला रुपी मणियों में पिरो दिया। साथ ही अनुभव शिक्षा योग्यता युवा शक्ति मातृशक्ति का अद्भुत समावेश इस मंत्रिमंडल में दिखाई दिया है । इन बातों का जिक्रॉएड. शर्मा ने किया है।
महाराष्ट्र हमारी कर्मभूमि है। इसलिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्सीएम एवं तेजतर्रार स्पष्टवादी नेता नारायण राणे व ठाणे जिले के सर्वमान्य नेता कपिल पाटील को मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री पद का जो दायित्व सौंपा है। उसके लिए हमारी संस्था की तरफ से दोनों मंत्रियों का अभिनंदन करते है।ं
शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव को सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां । अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर समस्त राजस्थानी प्रवासियों मेँ खुशी की लहर है। जोधपुर के रहने वाले अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी का जिममा सौंपा गया है। अश्विनी पहले राजस्थानी हैं, जिन्हें फुल फ्फलैश रेल मंत्रालय मिला है। इसके साथ ही अजमेर निवासी भूपेंद्र यादव को दो बड़े व अहम मंत्रालय श्रम रोजगार व पर्यावरण मंत्रालय की जिममेदारी दी गई है। शर्मा ने संस्था$ की ओर से नवनियुक्त केंद्रीय मंंित्रयों का अभिनंदन करते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।