कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन 

ठाणे - मुंब्रा के आनंद कोलीवाडा बुरहानी मस्जिद परिसर में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में स्थानीय नागरिकों ने आकर कोरोना के टीके लगवाए।  दाऊदी बोहरा समाज के अध्यक्ष शब्बीर भाई मकासर ने बताया कि कोरोना की टीकाकरण शिविर को स्थानीय नागरिकों का अच्छा खासा प्रतिसाद मिला। 
आनंद कोलीवाडा में आयोजित कोरोना टीका करण शिविर के दौरान स्थानीय नगरसेवक राजन किणे,  स्थानीय नगर सेविका अनीता किणे, नगरसेवक मोरेश्वर किणे के साथ हैं जोएब सोनी, जुझार सोनी, शब्बीर भानुपूरावाला, मुर्तजा बेगोवाल आदि  मान्यवरों ने टीकाकरण शिविर में आकर अपनी उपस्थिति दर्शाई।  जबकि आरोग्य अधिकारी डॉ.प्रशांत पाटेकर की उपस्थिति में टीकाकरण शिविर भलीभांति चला।  शिविर समापन के बाद दाऊदी बोहरा समाज के अध्यक्ष सबीर भाई मकासर ने मेडिकल टीम तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को सहयोग देने के लिए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।  साथ ही कहा कि इस अवसर पर उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिला है।  उन्होंने शिविर आयोजन में सहयोग देने वाले सभी मान्यवरों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार