मेगा आई मेडिकल कैंप का आयोजन

ठाणे। विधायक प्रताप सरनाइक के जनसंपर्क कार्यालय में विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब ऑफ ठाणे, वाविकर आई इंस्टीट्यूट, इनर व्हील एवं जीतो अस्पताल के संयुक्त प्रयास से मेगा आई मेडिकल कैंप का आयोजन कीजिए गया। नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद सर्जरी की गई।



इस अवसर पर ठाणे के मेयर नरेश म्हस्के , विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्षा परिषा सरनाईक सहित व्हील सोसायटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वाविकर आई इंस्टीट्यूट और जीतो अस्पताल दोनों के डॉक्टरों ने नागरिकों की जांच की। सैकड़ों नागरिकों ने शिविर का लाभ लिया और नेत्र उपचार प्राप्त किया। इसमें मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी। कुछ नागरिकों को पहले से ही मोतियाबिंद की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था, लेकिन पिछले साल से लॉकडाउन के कारण उनके पास पैसे नहीं थे। ।शिविर में ऐसे गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त सर्जरी की जाएगी।
महापौर नरेश म्हस्के का परिषा सरनाईक के नेतृत्व में युवा सेना विधानसभा समन्वयक विराज निकम,भगवान देवकाटे, युवा सेना के मच्छिंद्र सुतार, श्रवण माने ने स्वागत किया। इस मौके पर विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट के अधिकारी भी मौजूद थे। रोटरी क्लब ने भी मेयर म्हस्के का स्वागत किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार