हस्ताक्षर अभियान ने पकड़ी रफ्तार

हस्ताक्षर अभियान ने  पकड़ी रफ्तार

    ठाणे । ठाणे शहर में व्यापक तौर पर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन छेड़ रखी है । केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ शहर में आंदोलन किए जा रहे हैं । इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा ठाणे के बाबू भाई पेट्रोल पंप महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान आयोजन किया गया ।
लोगों का कहना था कि महंगाई ने उनकी कमर तोड़ दी है।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि गैस सिलेंडर,  डीजल , पेट्रोल, खाद्यान्न, ईंधन और दालों की कीमत में कमरतोड़ मूल्य वृद्धि हुई है । उसी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
    ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम चव्हाण के नेतृत्व में बाबू भाई पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर किया गया।  उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को अच्छा खासा प्रतिसाद मिला।  इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्शाए। जबकि हस्ताक्षर अभियान का मार्गदर्शन ठाणे शहर जिला अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण और प्रदेश के महासचिव मनोज शिंदे ने किया। हस्ताक्षर अभियान में इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष सचिन शिंदे,  ठाणे शहर ब्लॉकअध्यक्ष व असंघटित कामगार काँग्रेस ठाणे विभाग अध्यक्ष संदीप संभाजी शिंदे, धर्मवीर मेहरोल, बाबु यादव, प्रकाश मांडवकर, दिलिप भोईट, जानबा पाटील, भारती जाधव, हेमंत इंगळे, शब्बिर चाऊस, अर्चना गांगुर्डे, संजय (बाळा) घाग, सुजय पाटील के साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारी  ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार