डॉ. सतीश पावडे की डिजीटल मिडिया संपादक पत्रकार संघटना महाराष्ट्र राज्य के सलाहकार पद पर नियुक्ती




वर्धा : महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध नाटककारनिर्देशकसमीक्षक एवं पूर्व संपादकपत्रकार डॉ. सतीश पावडे की डिजीटल मिडिया संपादक पत्रकार संघटना महाराष्ट्र राज्य के  सलाहकार पद पर नियुक्ती की गई है. डिजीटल मिडिया संपादक पत्रकार संघटना महाराष्ट्र के संस्थापक एवं अध्यक्ष साथही  नामचीन विचारकपत्रकारसंपादक राजा माने द्वारा यह  नियुक्ती की गई है.

डॉ. सतीश पावडे ने १९८० में अपने पत्रकारिता की यात्रा प्रारंभ की थी. नागपूर पत्रिकानागपूर टाईम्सलोकमतजनवादराष्ट्रदूतमहाविदर्भ आदी दैनिकों एवं महाराष्ट्र  पाक्षिक में पत्रकारसंपादककार्यकारी संपादकसाहित्य संपादक के रूप में प्रदीर्घ कालावधी तक उन्होंने  काम किया है.  साहिल मिडिया कन्सलटन्सी के प्रबंध निर्देशक,  रिलायंस कम्युनिकेशन्सरिलायंस ईन्फोकाँम आदी काँर्पोरेट कंपनी में भी काँर्पोरेट अफेयर्स विंग के कोआँर्डिनेटर के रूप में कार्य करने का प्रदीर्घ अनुभव उनके पास है.

प्राईवेटदुरदर्शन एवं   सरकार के लिए कई डाँक्युमेंट्रीज तथा डाँक्युड्रामाज का निर्मिती-लेखन-दिग्दर्शन डॉ. सतीश पावडे ने किया है. नाटकचरीत्र एवं समीक्षा विषयक उनकी २४ पुस्तकें प्रकाशित हुंई है. रंगमंच तथा अन्य नाट्यात्मक लेखन कार्या के लिए  उन्हें अनेक राष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुएं है.. वर्तमान में महाराष्ट्र शासन के रंगभूमी सेन्साँर बोर्ड के सदस्यमराठी विश्वकोषा के नाटक ज्ञान मंडल के सलाहकार सदस्य के रूप में वे वर्तमान में काम कर रहे है. संगीतसूर्य केशवराव भोसले राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद क भी वह  राष्ट्रीय अध्यक्ष है.  वर्धा के महात्मा गांधी  अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के परफाँर्मिंग आर्ट्स (फिल्म अँड थिएटर) विभाग में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर के रूप में वे कार्यरत है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार