हस्ताक्षर अभियान को ठाणेकरों का भारी प्रतिसाद
हस्ताक्षर अभियान को ठाणेकरों का भारी प्रतिसाद
ठाणे। देश में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध आंदोलन का सिलसिला शुरू कर दिया है । इसी क्रम में अलग-अलग राज्यों में लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्य में हुई वृद्धि के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं । महाराष्ट्र में भी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा विरोध आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ किया जा रहा है । इसी क्रम में विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ठाणे शहर में भी विद्यार्थी कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है ।एनएसयूआई के ठाणे अध्यक्ष आकाश रहाटे के नेतृत्व में ठाणे शहर में व्यापक पैमाने पर महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है । लोग स्वेच्छा से इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रहे हैं । हस्ताक्षर अभियान को मिल रहे जनसमर्थन से विद्यार्थी कांग्रेस नेतृत्व खासा उत्साहित है।
इन बातों की जानकारी देते हुए एनएसयूआई के ठाणे अध्यक्ष आकाश रहाटे ने बताया कि ठाणे शहर के तीन पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसे आम लोगों का भारी प्रतिसाद मिला । यह हस्ताक्षर अभियान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुरू किया गया है। महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले व महाराष्ट्र प्रदेश विद्यार्थी काँग्रेस अध्यक्ष .अमीरभाई शेख के आदेशानुसार और महाराष्ट्र प्रदेश विद्यार्थी काँग्रेस महासचिव संदीप भाई पांडे की उपस्थिति में ठाणे शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इन बातों की जानकारी देते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष रहाटे ने बताया कि पेट्रोल पंप के समीप चलाए गए हस्ताक्षर अभियान को लोगों ने भारी समर्थन दिया।क्ष जिस कारण विद्यार्थी कांग्रेस खासा उत्साहित है । उनका कहना था कि पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम नागरिक परेशान हैं । जिस कारण सामान्य महंगाई आसमान छू रही है । उसी के खिलाफ विद्यार्थी कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है । इस हस्ताक्षर अभियान में ठाणे जिला विद्यार्थी काँग्रेस महासचिव शहाब थानावाला ,गुर्जीत सिंह, मलकीत सिंग, साहिल हंफी , सागर दोईफोडे , अर्ष ठाणावाला व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।