मृतक के परिजनों को दरेकर ने दी सांत्वना

मृतक के परिजनों को दरेकर ने दी सांत्वना


ठाणे। ठाणे शहर के कलवा पूर्व स्थित घोलाई नगर में घनघोर बारिश के दौरान भूस्खलन होने के कारण एक घर की दीवार गिरी और 5 लोगों की मौत हो गई।  जबकि दो लोगों को बचा लिया गया।  बचे हुए दोनों घायलों का इलाज इस समय कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में किया जा रहा है।  विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने अस्पताल आकर घायलों का हालचाल पूछा।  साथ ही स्थानीय डॉक्टरों के साथ उन्होंने घायलों को लेकर चर्चा भी की । इस अवसर पर दरेकर ने मृतकों के परिजनों और सगे संबंधियों से भी बात की । साथ ही कहा कि इस पीड़ित परिवार को राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन  जल्द से जल्द आर्थिक मदद उपलब्ध करवाएं । ताकि ऐसे सदमे के बीच इस परिवार को आर्थिक परेशानी से थोड़ी राहत मिल सके।  उन्होंने हुई दुर्घटना को लेकर अफसोस व्यक्त किया।  साथ ही कहा कि यदि  इससे बचाव के प्रबंध पहले ही कर लिए गए होते तो शायद यह स्थिति सामने नहीं आती। । इस मौके पर दरेकर के साथ विधायक संजय केलकर, भाजपा ठाणे शहर अध्यक्ष और विधायक निरंजन डावखरे, गटनेता मनोहर डुंबरे, भाजपा महिला अध्यक्षा व नगरसेविका मृणाल पेंडसे और महासचिव  मनोहर सुगदरे आदि भी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार