बुवा विश्रांति कट्टा का उद्घाटन
ठाणे। ठाणे की उपमहापौर पल्लवी कदम के निजी पहल के कारण आखिरकार स्व. अनंत सोनावणे (बुवा) विश्रांति कट्टा का स्थानीय नागरिकों का सपना साकार हो गया। कदम की निधि से इस कट्टे का निर्माण किया गया। इसके बाद ठाणे महापौर नरेश ह्मस्के के हाथों इस कट्टे का उद्घाटन किया गया। विश्रांति कट्टे के उद्घाटन अवसर प्रमुख अतिथि के तौर पर सभागृह नेता अशोक वैती, नगरसेवक सुधीर कोकाटे, शहर प्रमुख हेमंत पवार, पूर्व नगरसेवक व विभाग प्रमुख पवन काशिनाथ कदम, समाजसेवक भाई सोनावणे*, उप विभाग प्रमुख शशिकांत गुरव, गणेश कांबळे, अजु देहरकर, नंदू गंद्रे, निलेश राठोड, शाखाप्रमुख वैभव ठाकूर, दत्ताराम बोरकर, नितीन ढमाले; सुशांत उतेकर, खानविलकर, अजय रसाळ, अशोक गायकवाड व समाज बांधव आदि उपस्थित थे।