ऐरोली-कलवा पुल के विस्थापितों को मिले पुनर्वसन की गारंटी

कलवा ।ऐरोली-कलवा एलिवेटेड पुल निर्माण में होनेवाले विस्थापितों को पहले पुनर्वसन की गांटी मिले। इसके बाद ही उक्त पुल निर्माण कार्य संभव हो सकता है। ऐसी चेतावनी स्थानीय विधायक तथा राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्रआव्हाड ने एमआरवीसी तथा एमएमआरडीए प्रशासन को दिया है।

उक्त पुल के निर्माण के लिए इस समय भोलानगर में एमआरईीसी की ओर से सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। मूल सर्वे में ९५० घर हैं। लेकिन केवल ४५० बाधितों को घर मिलेगा। जिस कारण स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। जैसे ही इसकी जानकारी आव्हाड को मिली उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संपर्क साधा।
आव्हाड ने इस अवसर पर कहा कि जब तक पुनर्वसन की पक्रिया पूरी नहीं होती है तब तक किसी के घरों परं हाथ नहीं लगाया जा सकता है। ऐसी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि े स्थानीय नागरिकों व प्रभावितों को वे न्याय दिलाने संकल्पबद्ध हैं।  एमआरवीसी तथा एमएमआरडीए प्रशासन को उन्होंने चेतावनी दी कि बलों का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे भी स्थिापितों को न्याय दिलाने सड$कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका पुजाताई करसुळे, राष्ट्रवादीचे युवा नेते किशोर आंग्रे, पूर्व नगसेवक अक्षय ठाकूर, भोलानगर रहिवासी गृहनिर्माण एकता संघ (नियो) ज्ञानेश्वर जाधव व ज्ञानेश्वर राजपंके, अंत्राम वाघमारे कुणाल सूर्यवंशी, परेश रुकाडे, संभाजी मोरे, बळीराम बोंडेकर, सुरेश झेंडे आदि नागरिक भी उपस्थित थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार