गणेशोत्सव की तैयारी में भक्तों को चाहिए महापौर का सहयोग

ठाणे। ठाणे शहर में कोरोना संकट अभी टला नहीं है। लेकिन पूरा शहर इस रोग के रोकथाम में अपना सहयोग दे रहा है। ऐसी स्थिति में एक बार फिर गणपति के आने के दिन करीब आ रहे हैं। जिसे देखते हुए गणेशभक्त अभी से तैयारी को लेकर विचार मंथन कर रहे हैं। जिसको लेकर ठाणे जिला गणेशोत्सव समन्वय समिति के अध्यक्ष समीर सावंत ने ठाणे महापौर नरेश म्हस्के से आग्रह किया है कि वे अपने मार्गदर्शन में एक बैठक का आयोजन करें। ताकि गणपति को लेकर भक्तों में किसी प्रकार की चिंता नहीं रहे।

इस मामले को लेकर ठाणे जिला गणेशोत्सव समन्वय समिति के समीर सावंत ने ठाणे महापौर नरेश  म्हस्के को लिखित निवेदन देकर आग्रह किया है कि वे गणेशोत्सव को लेकर तमाम मंडलों के साथ बैठक का नेतृत्व कते हुए उचित मार्गदर्शन दें। सावंत का कहना है कि पिछले साल भी कोरोना संकट के समय गणेशोत्सव के दौरान उन्होंने लाभकारी निर्देश दिए थे। जिसका गणपति मंडलों ने अनुपालन किया था। ठाणे मनपा ने गणेशोत्सव आयोजन को लेकर जो सहयोग दिया, वह सराहनीय रहा था।
सावंत का कहना है कि बाप्पा के आशीर्वाद से इस बार कोरोना संकट भी मिटेगा। लेकिन गणपति का  आयोजन कोरोना संकट की छाया में ही होगा। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। महापौर ह्मस्के को लिखे निवेदन में कहा गया है कि ठाणे शहर के तमाम गणपति मंडल उनके साथ खड़े हैं। इसे दखते हुए आग्रह किया गया है कि गणपति को लेकर विशेष बैठक आयोजित की जाए। इसके साथ ही मंडल भी अपनी भावना उनसे व्यक्त करेंगे। ऐसा सावंत ने कहा है। ठाणे शहर के तमाम गणेश मंडलों की एक संयुक्त बैठक करवाने का आग्रह सावंत  ने महापौर नरेश म्हस्के  से किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

ठाकरे परिवार के प्रति सदैव निष्ठावान रहा है तरे परिवार